गुड़ बनाने के दौरान गन्ने के उबलते रस में गिरने से मजदूर की मौत, मृतक के परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 07:36 AM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरिनगर गांव में बीते गुरुवार को गुड़ बनाने वाली एक फैक्टरी में एक व्यक्ति की गन्ने के उबलते रस में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गन्ने के उबलते रस में गिरने से मजदूर की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना प्रभारी (एसएचओ) जयवीर सिंह ने बताया कि गुड़ बनाते समय मजदूर शोकेंद्र (30) की गन्ने के उबलते रस में गिरने से मौत हो गई। सिंह ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की जांच की जा रही है।

मृतक के परिवार ने लगाया हत्या का आरोप
बताया जा रहा है कि इसी बीच, पीड़ित के परिवार ने आरोप लगाया है कि शोकेंद्र को जानबूझकर उबलते रस में फेंका गया था। एसएचओ ने कहा कि पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है, जिसमें परिवार के आरोप भी शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static