Lalitpur News: बेटा बना पिता का हत्यारा, डांट लगाने पर पिता को सबके सामने जमीन पर पटक कर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 09:29 AM (IST)

Lalitpur News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में थाना बार अंतर्गत ग्राम बरखिरिया निवासी पिता के डांटने पर पुत्र ने अपने पिता की रविवार को जमीन पर पटककर हत्या कर दी। मृतक के भतीजे संतोष ने बताया कि उसका चाचा हरदास 88 वर्ष पुत्र वंशी अहिरवार अपने गांव में बने सार्वजनिक चबूतरे पर ग्रामीणों के साथ बैठे हुए थे, उसी समय उसके पुत्र देशराज का विवाद किसी बात को लेकर एक ग्रामीण से हो गया, विवाद को शांत करने हेतु उसके पिता ने हस्तक्षेप किया और पुत्र देशराज को सभी के सामने डांट दिया।

डांटने पर पुत्र ने कर दी पिता की हत्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिता के डांटने के बाद देशराज घर के अंदर कमरे में चला गया और पुन: घर से बाहर आया और सभी के सामने अपने पिता को उठाकर जमींन पर पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया व देशराज वहां से भाग गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीण घायल हरदास को उपचार हेतु बार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर उसके पुत्र देशराज की तलाश शुरू कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static