''साथ जी नहीं सकते, लेकिन मर तो सकते हैं...'' – ''पापा, मुझे माफ कर देना'', सुसाइड नोट लिख शादी से पहले प्रेमी जोड़े ने उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 10:09 AM (IST)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के मसौली क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। पिछले सोमवार को अपनी शादी के दौरान घर से भागी युवती और उसके प्रेमी के शव बुधवार को फंदे से लटके पाए गए हैं। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत भी पहुंचीं और उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साक्ष्य एकत्रित कर मृतकों के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

पेड़ से लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव, सुसाइड नोट से खुला राज
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना लालपुर मजरे भरथीपुर गांव की है, जहां बुधवार सुबह आम के बाग में एक युवक और युवती के शव एक ही साड़ी के फंदे से लटके मिले। पुलिस ने दोनों शवों की पहचान शिल्पा यादव (22 वर्ष) और भानु प्रताप सिंह (28 वर्ष) के रूप में की है। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और घटनास्थल से मृतक युवक की मोटरसाइकिल और एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

शादी से पहले प्रेमी संग भागी शिल्पा, अब सुसाइड नोट में लिखा – 'पापा, मुझे माफ कर देना'
पुलिस के अनुसार, शिल्पा यादव की शादी पिछली 5 मई को प्यारेपुर सरैया गांव निवासी सुनील कुमार से होनी थी। लेकिन शादी के दिन ही उसने कथित तौर पर भानु प्रताप सिंह के साथ भाग जाने का प्रयास किया। जैसे ही यह बात पता चली, वधू पक्ष में हड़कंप मच गया, लेकिन स्थिति को संभालने के लिए शिल्पा के पिता ने अपने छोटे भाई धर्मराज की पुत्री से सुनील का विवाह कर दिया।

सामाजिक दबाव और परिवारिक तकरार ने लिया खौफनाक मोड़, पुलिस ने शुरू की जांच
शिल्पा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, “हम दोनों अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहे हैं। हमसे जो गलती हुई है उसका पछतावा है। यह गलती क्षमा के लायक नहीं है। हमने फैसला किया कि साथ जी नहीं सकते तो साथ मर ही सकते हैं... पापा मुझे माफ कर देना। वहीं यह घटना सामाजिक और पारिवारिक स्तर पर एक गंभीर संदेश छोड़ जाती है, और पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static