Lucknow News: घरेलू विवाद में सिपाही ने पत्नी की हत्या कर खुद को भी मारी गोली, दोनों की मौत.... 5 साल पहले हुई थी शादी
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 10:23 AM (IST)
(अश्वनी कुमार सिंह)Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस के सिपाही ने गृह क्लेश के चलते पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी और बाद में खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के आजादनगर मोहल्ला निवासी सिपाही सर्वेश रावत ने अपनी पत्नी चंद्रिका उर्फ मीरा की घरेलू कलह के चलते गोली मार कर हत्या कर दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली। इस घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सिपाही ने ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। उन्होने बताया कि मृतक 2011 बैच के सिपाही था और कानपुर में तैनात था। पुलिस कारणों की जांच कर रही है।
इस मामले को लेकर पुलिस ने कही ये बात
आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस का कहना है कि कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में 2 लोगों को गोली लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मिली सूचना के मुताबिक, महिला का नाम मीरा था और उसकी उम्र लगभग 28 से 30 साल थी। मृतक महिला के पति का नाम सर्वेश रावत था। सर्वेश रावत ने पहले अपनी पत्नी मीरा को गोली मारी और बाद में खुद को गोली मार ली। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटी हुई है।