Mahoba News: हंसी-मजाक में बढ़ा विवाद, मारपीट में किशोर की गई जान....मेन बाजार में दिनदहाड़े इस वारदात से मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 12:26 PM (IST)

Mahoba News:(अमित श्रोतीय) उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 2 लोगों के बीच आए दिन होने वाला मामूली मजाक एक किशोर की मौत का कारण बन गया। मजाक-मजाक में विवाद बढ़ने पर युवक ने किशोर को बेरहमी से मारा पीटा और इसी दरमियान पेट में लात मारने से किशोर की हालत बिगड़ गई। जिसे अन्य दुकानदारों द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मच गया है, तो वहीं दिनदहाड़े मामूली बात पर हुए विवाद में किशोर की जान चले जाने की सूचना पर एएसपी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जहां शव का पंचनामा भर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। जबकि पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दिनदहाड़े घटित यह वारदात शहर के मुख्य बाजार की है। जहां मोनू सौदागर की प्यारे एंड संस इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान है। जिसमें जकरिया पीर निवासी बाबा का 17 वर्षीय पुत्र अरबाज उर्फ हनी बतौर हेल्पर काम करता था। स्थानीय लोग बताते हैं कि इसी दुकान के सामने रिजवान मंसूरी उर्फ सबलू हिंद वॉच के नाम से दुकान संचालित किए हैं। दोनों के बीच अक्सर मामूली बातों पर मजाक हुआ करता था और यह मजाक आए दिन कहासुनी के बाद शांत हो जाता था। स्थानीय लोग बताते हैं कि अरबाज और रिजवान के बीच होने वाला मजाक उनकी दिनचर्या में शामिल था, लेकिन किसी को ये अंदाजा नहीं था कि एक दिन यह मजाक अरबाज की मौत का कारण बन जाएगा।

हंसी-मजाक में बढ़ा विवाद, मारपीट में किशोर की गई जान
बताया जाता है कि रविवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर मजाक हो रहा था और यह मजाक बढ़ते- बढ़ते मारपीट में तब्दील हो गया। दुकानदार मोनू सौदागर बताता है कि दोनों के बीच हुए मजाक के बाद सब कुछ शांत हो गया लेकिन तभी अचानक रिजवान उसकी दुकान में घुस आया और सीधा अरबाज के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में स्थानीय दुकानदारों ने दोनों को अलग कराकर मामले को शांत करने का प्रयास किया और इसी दरमियान बताया जाता है कि अचानक रिजवान ने किशोर के पेट में जोरदार लात मार दी। जिससे वह तड़पकर जमीन पर गिर पड़ा। सभी लोग उसे लेकर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों से देखते ही किशोर को मृत घोषित कर दिया। 17 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

 मेन बाजार में दिनदहाड़े इस वारदात से मचा हड़कंप
वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया तो वहीं दिनदहाड़े इस घटना को लेकर एएसपी सत्यम शहर कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। जहां दोनों ही पक्षों से पूछताछ कर तहरीर के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही गई। इस घटना को लेकर परिजन बताते हैं कि आए दिन दोनों के बीच हंसी मजाक हुआ करता था लेकिन आज मजाक के बाद अरबाज के साथ मारपीट कर दी गई और मारपीट में उसकी जान चली गई। इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम बताते हैं कि किशोर की मारपीट में मौत होने की सूचना मिली है। जिस पर मौके पर जाकर जांच की जा रही है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। तहरीर के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static