Mahoba News: बहस, विवाद और पथराव, गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल की पूरी कहानी....इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 09:58 AM (IST)

Mahoba News: (अमित श्रोतीय)उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान जलता पटाखा कच्चे मकान में गिरने से दो संप्रदाय आमने-सामने आ गए। अचानक विवाद मारपीट में बदल गया और देखते ही देखते बाल्टी से हमला और पथराव होने से तनाव की स्थिति बन गई। घटना से आक्रोशित हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली में नारेबाजी कर जमकर हंगामा काटा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की लेकर कई घंटे तक कोतवाली में हंगामा होता रहा। वहीं पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर इलाके में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाने के साथ कुछ लोगों को हिरासत में लेकर शान्ति बनाए रखने के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया है।

PunjabKesari

दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के विशेष समुदाय के मोहल्ला कसौराटोरी का है। बताया जाता है कि जहां गणेश विसर्जन के लिए दो मूर्तियां डीजे की धुनों पर निकल रही थीं।  इसी दौरान जलता पटाखा कच्चे मकान में गिरने से विवाद हो गया और यह विवाद धीरे धीरे मारपीट में बदल गया। इसी दौरान उपद्रवियों ने डीजे की धुन पर जश्न मना रहे भक्तों पर दूसरे पक्ष ने पानी डाल दिया। जिससे  दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। आरोप है कि इस दौरान विशेष समुदाय के लोगों ने बाल्टी से हमला कर पथराव कर दिया। जिससे विसर्जन के लिए जा रहे आक्रोशित हो गए और मामला बढ़ता चला गया। देखते ही देखते विसर्जन में दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया।

PunjabKesari

घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला शांत करने का प्रयास किया लेकिन भीड़ और हिन्दू संगठन के लोग कोतवाली पहुंच गए और जमकर नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। मूर्ति में शामिल प्रत्यक्षदर्शी अंशु साहू ने बताया कि मूर्ति हर वर्ष निकलती है लेकिन बेवजह विवाद किया गया हमारी मांग है कि दोषियों को गिरफ़्तार किया जाए। वहीं विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज शिवहरे ने बताया कि दो समुदायों के बीच हुए विवाद को लेकर हिंदू संगठनों में आक्रोश है । गणेश विसर्जन के दौरान भक्तों के ऊपर हुए हमले से नाराज़ विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली पहुंचे और उन्होंने गणेश विसर्जन के दौरान भक्तों पर पथराव और पानी फेंकने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।

PunjabKesari

वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष का कुछ और ही कहना है। प्रत्यक्षदर्शी महिला अकीला ने बताया कि गणेश विसर्जन में डीजे में समुदाय विशेष के विरोध में जानबूझकर आपत्तिजनक गाने बजाए जा रहे थे और विवादित नारे लगाए जा रहे थे। विसर्जन यात्रा से एक जलता पटाखा उन्होंने  मेरे कच्चे मकान में फेंक दिया जिससे उसमें पड़ी पॉलिथीन में आग लग गई। जिसे बुझाने के लिए आग पर पानी डाला और पटाखे जलाने से रोका तो सभी लड़ने पर अमादा हो गए।

PunjabKesari

बताया जा  रहा है कि दो संप्रदाय में विवाद होने की सूचना पर भारी पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया और मामले को शांत कराया गया है। मगर इस दौरान विसर्जन में मौजूद अराजकतत्वों द्वारा घटनास्थल और कोतवाली के बाहर आपत्तिजनक नारेबाजी भी की गई है। घटना के बाद से पुलिस अधिकारियों ने स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए घटना स्थल सहित शहर के विभिन्न चौराहा पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है । पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान पटाखा फोड़ते समय एक पटाखा दूसरे पक्ष के घर में जा गिरा जिससे विवाद उत्पन्न हो गया था । सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत करा दिया और इसके बाद गणेश विसर्जन सकुशल सम्पन्न हो गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static