युवक की घिनौनी करतूत: शादी समारोह में थूक लगाकर बनाई रोटियां, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 10:38 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां एक बार फिर थूककर रोटी बनाने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला 21 फरवरी की रात का बताया जा रहा है, और फिलहाल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मेरठ में एक शादी समारोह के दौरान थूककर रोटी बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस वीडियो में एक व्यक्ति रोटी बनाते समय उस पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के प्रेम मंडप का है, जहां यह घटना हुई थी। पुलिस अधीक्षक (शहर) आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इस वीडियो को देखकर पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

घटना 21 फरवरी की रात की बताई जा रही
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना 21 फरवरी की रात को हुई थी, जब शादी समारोह में एक व्यक्ति तंदूर में रोटी बना रहा था और उस पर थूक रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इससे पहले भी इस तरह के कई मामले आ चुके हैं सामने
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश में इस तरह का मामला सामने आया है। इससे पहले गाजियाबाद में भी एक ढाबे पर थूककर रोटी बनाने का मामला सामने आया था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी इरफान को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा, मेरठ में भी इससे पहले एक शादी समारोह में थूककर रोटी बनाने का मामला सामने आया था। पुलिस अब इस घटना की पूरी जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static