Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, भारी भीड़ के दबाव में दम घुटने से बुजुर्ग श्रद्धालु की मौत

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2024 - 09:35 AM (IST)

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बांके बिहारी मंदिर में दर्शन के लिए आए 75 वर्षीय एक तीर्थयात्री की रविवार को तबीयत खराब होने के बाद मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के क्षेत्राधिकारी कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि हरियाणा के 75 वर्षीय तीर्थयात्री को मंदिर के अंदर तबीयत खराब होने के बाद वृंदावन के अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के डॉक्टर शशि रंजन ने तीर्थयात्री को मृत घोषित कर दिया।

बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आये बुजुर्ग तीर्थयात्री की मौत
अधिकारियों के मुताबिक तीर्थयात्री की पहचान हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद निवासी मामचंद सैनी के रूप में हुई। मंदिर में भीड़ के बीच उनकी तबीयत खराब हुई थी। उन्हें मंदिर से बाहर निकाला गया और मंदिर के चिकित्सा कर्मचारियों ने करीब 10 मिनट तक उनका प्राथमिक उपचार किया तथा बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। क्षेत्राधिकारी ने कहा  कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि सैनी पहले से ही बीमार थे और वह दमे के मरीज थे। वृंदावन के थाना प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी ने बताया कि मृतक के परिवार के सदस्यों के इनकार करने पर शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static