खौफ का अंत! मुरादाबाद पुलिस के हत्थे चढ़े खूंखार चेन स्नैचर, एक पर 29 तो दूसरे पर दर्ज 12 मुकदमे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 07:02 AM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। जहां 5 जुलाई को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में एक महिला से दिनदहाड़े चेन झपट ली गई। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 शातिर चेन स्नैचरों को गिरफ्तार कर लिया।

सीसीटीवी फुटेज बना सुराग
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद जैसे ही वीडियो सामने आया, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इलाके की जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पहचान की गई और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी कौन हैं?
पुलिस ने जिन 2 लोगों को गिरफ्तार किया है उनके नाम हैं – करन चंद्र और श्रवण कुमार। जांच में खुलासा हुआ है कि करन चंद्र के खिलाफ 29 आपराधिक मुकदमे पहले से दर्ज हैं, जबकि श्रवण कुमार के खिलाफ 12 केस पहले से चल रहे हैं। दोनों आरोपी ना सिर्फ मुरादाबाद में बल्कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी सक्रिय थे। पुलिस का कहना है कि ये अब तक करीब 3 दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

क्या-क्या बरामद हुआ?
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से कई चीजें बरामद की हैं जैसे एक सोने की चेन (जो छीनी गई थी), एक स्कूटी, एक देसी तमंचा (देशी हथियार), तीन मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड और ₹350 नकद।

क्या कोई बड़ा गैंग है पीछे?
फिलहाल पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है। जांच का मकसद यह पता लगाना भी है कि कहीं ये किसी संगठित गिरोह का हिस्सा तो नहीं हैं, जो विभिन्न जिलों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता हो।

पुलिस की तुरंत कार्रवाई से राहत
इस घटना के बाद मुरादाबाद में दहशत का माहौल था, लेकिन पुलिस की तेज कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है। इस तरह की घटनाएं बताती हैं कि अपराधी चाहे कितने भी शातिर क्यों ना हों, कानून से बचना आसान नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static