Noida News: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा नोएडा, मुठभेड़ में गोकशी के 2 घायल बदमाशों सहित 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2024 - 12:58 PM (IST)

Noida News: गौतमबुद्ध नगर की जारचा थाना पुलिस और जिले के विशेष हथियार एवं रणनीति दल (स्वाट) की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार सुबह मुठभेड़ के दौरान कथित तौर पर गोकशी के मामलों में संलिप्त 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिजनौर जिले के निवासी अरमान, सगीर, हापुड़ के निवासी उमेश और गौतमबुद्ध नगर जिले के निवासी शहजाद के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि उपरोक्त चारों ने 4 दिन पहले थाना जारचा क्षेत्र के शमशान घाट के पास गोकशी की थी जिससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया था। उसने बताया कि इसके बाद से ही पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही थी।

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोकशी में संलिप्त 4 बदमाश गिरफ्तार
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह (10 अगस्त) आरोपियों की जारचा थाना क्षेत्र में मौजूदगी की सूचना मिली जिसके बाद संयुक्त टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर तलाश शुरू की। सिंह ने बताया कि खटाना नहर के पास चारों आरोपी एक वैन में आते दिखे। पुलिस ने उनसे रुकने को कहा तो उन्होंने पुलिस दल पर गोलियां चला दीं। उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अरमान और उमेश के पैर में गोली लग गई जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उनके पास से तमंचा, कारतूस तथा गोकशी में प्रयोग होने वाले औजार बरामद किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि पूछताछ में बदमाशों ने गोकशी की कई वारदातें कबूल की हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static