Noida News: नोएडा सेक्टर 74 के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रिशियन की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2024 - 10:19 AM (IST)

Noida News: नोएडा में बुधवार तड़के एक बैंक्वेट हॉल में आग लगने से एक इलेक्ट्रिशियन की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना तड़के करीब साढ़े 3 बजे सेक्टर-113 पुलिस थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव के निकट की है जब अचानक ‘लोटस ग्रेनेडियोर' बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई।

नोएडा सेक्टर 74 के बैंक्वेट हॉल में लगी भीषण आग
पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने के बाद 3 बजकर 40 मिनट पर दमकल विभाग के कर्मचारी 5 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन आग की विकराल लपटों को देखते हुए 10 और गाड़ियां मंगवानी पड़ी। उन्होंने कहा कि हॉल में फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन प्रवेंद्र नामक एक व्यक्ति अंदर फंसा रह गया और उसकी मौत हो गई।उन्होंने बताया कि प्रवेंद्र पेशे से इलेक्ट्रिशियन था।

3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि बैंक्वेट हॉल का ढांचा अधिकांश रूप से लकड़ियों से बना था जिसके चलते कम समय में ही आग ने विकराल रूप ले लिया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। एक वर्ष पहले 21 नवंबर को भी इसी बैंक्वेट हॉल में वेल्डिंग का काम करने के दौरान आग लग गई थी, हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static