Noida News: दीपावली के जश्न पर गौतमबुद्ध नगर में खूब छलके जाम,  4 दिन में गटक गए 25 करोड़ रुपए की शराब

punjabkesari.in Monday, Nov 04, 2024 - 01:21 PM (IST)

Noida News: दीपावली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे और इस दौरान 25 करोड़ रुपए की शराब गटक गए जो कि पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपए शराब पर खर्च किए जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपए था।

दीपावली पर 29 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच बिकी 25 करोड रुपए की शराब
मिली जानकारी के मुताबिक, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दीपावली पर 29 अक्टूबर से लेकर एक नवंबर के बीच 25 करोड रुपए की अंग्रेजी, देसी शराब तथा बियर की बिक्री हुई है जबकि पिछले वर्ष दीपावली की अवधि में 18 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर में 204 करोड़ रुपए की शराब बिकी थी जबकि इस वर्ष 250 करोड़ रुपए की बिकी है। श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में शराब की करीब 564 दुकानें हैं, जिनमें विदेशी शराब, देसी शराब, मॉडल दुकान और बीयर की दुकान शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static