Kannauj News: टूटकर गिरी हाईटेंशन बिजली की तार, कई घरों में दौड़ा करंट..... 38 लोगों को लगे बिजली के झटके

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 01:22 PM (IST)

Kannauj News:(नित्य मिश्रा) उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटने से 38 लोगों को बिजली का झटका लगा। पुलिस ने बताया कि सीमांत नगर मोहल्ले में बिजली की हाईटेंशन लाइन घरों के ऊपर से निकल रही हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम अचानक हाईटेंशन लाइन का तार मकानों की छत पर टूट कर गिर गया जिससे घरों में करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से 12 लोग मामूली रूप से घायल हो गए और घटना से पूरे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई।

हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटने से लगे लोगों को बिजली के झटके
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिजली विभाग को सूचना देने के बाद बिजली की लाइन बंद कराई गई। मोहल्ले के निवासियों ने दावा किया कि कई बार घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है, लेकिन बिजली विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया। नगर क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि 38 लोगों को बिजली के झटके लगे थे, जिनमें 2 लोग झुलस गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static