वाराणसी में धूमधाम से मनाया जाएगा PM मोदी का 75वां जन्मदिन, काटा जाएगा 75 किलो का केक
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 04:22 PM (IST)

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर वाराणसी नगर निगम 111 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेगा। वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि इसके साथ ही नगर निगम प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर 75 किलो का केक भी काटेगा।
75 वर्ष के हो जाएंगे मोदी
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार (17 सितंबर) को 75 वर्ष के हो जाएंगे। मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गुजरात के एक छोटे से कस्बे में हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ जून, 2024 को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए पद की शपथ लेकर इतिहास रच दिया। वे जवाहरलाल नेहरू के बाद पहले गैर-कांग्रेसी नेता हैं जिन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई है। वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर नगर निगम एक कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिसमें 111 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा।
65.68 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा
तिवारी ने बताया कि शहर के सभी आठ अंचलों और पांच विधानसभा क्षेत्रों में 63.76 करोड़ रुपये की लागत से 65.68 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण, मरम्मत और जल निकासी का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर के 75 कुओं की सफाई और जीर्णोद्धार का काम 1.18 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। तिवारी ने कहा कि पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे 30 लोगों की क्षमता वाले आश्रय गृह का निर्माण 30.28 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा। तिवारी ने बताया कि मंगलवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कजरी महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
महारुद्राभिषेक का भी होगा आयोजन
इस कार्यक्रम में लोक गायिका पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, रागिनी चंद्रा और प्रियंका चौहान प्रस्तुति देंगी। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तम स्वास्थ्य, देश की अखंडता और उन्हें सर्वाधिक समय तक प्रधानमंत्री पद पर बनाए रखने की कामना के लिए संत बाबा श्री काशी विश्वनाथ का 1100 कमल पुष्पों से सहस्त्रार्चन करेंगे, जिसके बाद महारुद्राभिषेक का आयोजन होगा। इस अनुष्ठान में काशी के संत और विद्वान शामिल होंगे।