Agra Metro Inauguration: आगरा मेट्रो का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शुभारंभ, सीएम योगी ने बच्चों के साथ किया सफर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2024 - 12:18 PM (IST)

आगरा: आगरा मेट्रो के उद्घाटन कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी कोलकाता से वर्चुअल जुड़े। पीएम ने आगरा मेट्रो के प्राथमिकता वाले 6  किमी लंबे कारिडोर का शुभारंभ किया।उनके हरी झंडी दिखाते ही मेट्रो दौड़ पड़ी। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री ने अतिथियों के साथ मेट्रो का सफर किया। 7 मार्च की सुबह छह से रात 10 बजे तक जनता के लिए मेट्रो का संचालन शुरू होगा। पहले चरण में मेट्रो छह किमी के बीच चलेगी।
PunjabKesari
प्राथमिकता वाले कारिडोर में 6 स्टेशनों में मेट्रो चलेगी। इसमें तीन एलीवेटेड और तीन भूमिगत स्टेशन हैं। प्रत्येक स्टेशन से सटकर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

PunjabKesari

सुबह साढ़े नौ बजे से ताजमहल मेट्रो स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

ये हैं छह स्टेशन:-

● ताज पूर्वी गेट स्टेशन : यह स्टेशन फतेहाबाद रोड पर टीडीआइ माल के ठीक सामने है। यह एलीवेटेड स्टेशन है।

● कैप्टन शुभम गुप्ता स्टेशन : यह एलीवेटेड स्टेशन फतेहाबाद रोड स्थित होटल ग्रांड मरक्यूर के ठीक सामने है।

● फतेहाबाद रोड स्टेशन : यह स्टेशन फतेहाबाद रोड स्थित मुगल पुलिया पर बना हुआ है। यह एलीवेटेड स्टेशन है।

● ताजमहल स्टेशन : यह भूमिगत स्टेशन पुरानी मंडी तिराहा के पास है। ताजमहल पश्चिमी गेट की तरफ जाने वाली सीढ़ियों को खत्म कर दिया गया है।

● आगरा फोर्ट स्टेशन : यह भूमिगत स्टेशन आगरा फोर्ट के ठीक सामने है। इस स्टेशन के पास पार्किंग है। जरूरत पड़ने पर समीप खाली स्थल भी है।

● मन:कामेश्वर स्टेशन : यह भूमिगत स्टेशन बिजलीघर बस स्टैंड के गेट के ठीक सामने है। इस स्टेशन के पास छोटी पार्किंग है। इस स्टेशन से कुछ दूरी पर आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static