UP News: बिजनौर में रोडवेज बस और ट्रक में भिड़ंत, लगभग एक दर्जन यात्री घायल

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 08:20 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हुई, जिसमें दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रोजवेज की बस हरिद्वार से बरेली की ओर जा रही थी। सड़क हादसे का पूरा मामला बिजनौर जिले में थाना रहेड़ के नेशनल हाईवे दहलावाला का बताया जा रहा है।

सड़क हादसे में उजड़ गया पूरा परिवार
आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही बिजनौर में एक और सड़क हादसा हुआ था, जिसमें 2 बच्चों सहित 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। यह हादसा बीती 27 मई को हुआ था। यह दुर्घटना बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के मुरादाबाद रोड पर हुई थी। इस दौरान पीछे से एक अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी। इस हादसे में बाइक सवार पिता व उसके 2 बच्चों की मौत हो गई. हादसे में सिर्फ पत्नी जिंदा बच पाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static