सड़क हादसा: छात्रों से भरी बस सूखी नहर में पलटी बस, 10 घायल, 7 की हालत गंभीर

punjabkesari.in Saturday, Jul 05, 2025 - 06:32 PM (IST)

झांसी (मो0 जावेद खान): उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मोंठ थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त विद्यापीठ विद्यालय की एक मिनी स्कूल बस स्टेयरिंग फेल होने के कारण सूखी नहर में जा गिरी। हादसे के वक्त बस में 32 स्कूली बच्चे सवार थे। दुर्घटना में 10 बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए, जिनमें से 7 बच्चों को गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। गनीमत रही कि हादसे के समय नहर में पानी नहीं था। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला और घायलों को तुरंत मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहुंचाया।

PunjabKesari
खटारा बस बनी हादसे की वजह
अभिभावकों ने घटना पर आक्रोश जताया कहा कि खटारा बस वजह से ये हादसा हुआ है। घटना के बाद बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते हुए प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताई। कई अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बस काफी पुरानी और जर्जर हालत में थी, जिसे दो दिन पहले ही जबरन चलाया गया था। लुधयाई गांव निवासी बलवान सिंह यादव ने बताया, “मेरा बेटा 10वीं कक्षा में पढ़ता है और उसी बस से स्कूल से घर लौट रहा था। सूचना मिलने पर जब अस्पताल पहुंचा तो उसका हाथ फ्रैक्चर हो चुका था। ड्राइवर ने खुद बताया कि बस चलने लायक नहीं थी, फिर भी स्कूल प्रबंधन ने जबरदस्ती चलाने का आदेश दिया।

PunjabKesari
घायलों की सूची
हादसे में घायल बच्चों में अनुराग यादव (15), मयंक (16), अनुराग यादव (12), लक्ष्य कुशवाहा (9), कृष्णकांत सेन (16), बृजपाल कुशवाहा (12), देव कुशवाहा (13), ऋषि यादव (15), जिगर पांचाल (14), और अनूप पाल (13) शामिल हैं। ड्राइवर वैदेहीशरण शर्मा भी घायल हुए हैं।

प्रशासन मौके पर, जांच शुरू
हादसे की खबर मिलते ही एडीएम वरण पांडेय मौके पर पहुंचे, वहीं एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति और सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल बच्चों का हालचाल जाना। एसएसपी ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static