मेरठ में लापता अजगर का खौफ, लोगों ने लगाए गुमशुदगी के पोस्टर... ढूंढने वाले को मिलेगा इतना इनाम

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 07:50 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले से एक अजीब और हैरान करने वाली खबर सामने आई है। जहां एक गुमशुदा अजगर को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में अजगर की लंबाई, रंग और अन्य डिटेल्स दी गई हैं, साथ ही जो भी इस अजगर के बारे में जानकारी देगा, उसे नकद इनाम भी मिलेगा। यह खबर इसलिए चौंकाने वाली है क्योंकि आज तक आपने गुमशुदा व्यक्ति के पोस्टर तो देखे होंगे, लेकिन मेरठ के एक इलाके में गुमशुदा अजगर को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में अजगर का रंग गेरुआ बताया गया है और उसकी लंबाई करीब 30 फीट है। इसके अलावा, जो भी व्यक्ति इस विशाल अजगर की सूचना देगा, उसे 1100 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

खुले में घूम रहा है अजगर
यह पोस्टर मेरठ के जागृति विहार सेक्टर 2 स्थित बिजली घर के बाहर लगे हुए हैं। दरअसल, बिजली घर के ठीक पीछे एक नाला है, और यहां लोगों ने एक बहुत लंबा अजगर अपने मोबाइल फोन में कैद किया है। अजगर ने यहां एक सुरंग बना रखी है। बिजली विभाग के कर्मचारियों ने वन विभाग को इस मामले की सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अब तक अजगर को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है।

12 और 7 फीट लंबे 2 अजगरों को कर लिया गया है रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि इसी इलाके से 2 अन्य अजगर, जिनकी लंबाई 12 फीट और 7 फीट थी, को रेस्क्यू कर लिया गया है। इलाके में नाला होने के कारण कई अजगर यहां रहने आए हैं, और अब तक इस इलाके में एक बड़ा अजगर खुले में घूम रहा है, जिससे आसपास के लोग डर के साये में जी रहे हैं। खासकर बिजली विभाग के कर्मचारी परेशान हैं, क्योंकि उनका ऑफिस इस नाले के पास ही स्थित है और अजगर की सुरंग वहीं बनी हुई है।

सर्च ऑपरेशन जारी
वन विभाग ने इस विशाल अजगर को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। टीम ने सर्च ऑपरेशन में लाठी-डंडे, नुकीले तार और सीढ़ी जैसी सामग्री का इस्तेमाल किया। अधिकारी बताते हैं कि अब तक दो अजगरों को रेस्क्यू किया गया है, और आशा जताई जा रही है कि जल्द ही सबसे लंबा अजगर भी पकड़ा जाएगा। वन विभाग की टीम ने नाले की दिशा में बड़े पत्थर से सुरंग को बंद कर दिया है और ऑपरेशन जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static