बेटे की खुशी के लिए पिता ने 50 हजार में खरीद ली दुल्हन! सुहागरात पर सच्चाई आई सामने... दूल्हा और परिवार को लगा झटका
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 04:14 PM (IST)
यूपी डेस्क: शादी को लेकर हर इंसान सपने देखता है एक हमसफर जो जिंदगीभर साथ निभाए। लेकिन मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में रहने वाले एक युवक का यह सपना भयावह हकीकत में बदल गया, जब उसकी नई-नवेली दुल्हन निकली किन्नर और नाबालिग निकल गई।
आप को बता दें कि यह हैरान कर देने वाला मामला छतरपुर के एक गांव का है। यहां हरियाणा मूल के शुकरू अहिरवार अपने परिवार के साथ रहते हैं। बेटे की शादी की चिंता में डूबे पिता को एक रिश्तेदार ने सलाह दी कि वह छत्तीसगढ़ से एक लड़की “खरीद” सकते हैं, बस इसके लिए 50 हजार रुपये देने होंगे। गरीब परिवार ने बेटे की खुशी के लिए तीन बीघा जमीन गिरवी रखी और किसी तरह पैसों का इंतजाम किया।
सुहागरात से पहले खुला राज
शादी बड़े धूमधाम से हुई, लेकिन सुहागरात से पहले ही दुल्हन ने दूल्हे से दूरी बनाना शुरू कर दी। जब युवक को शक हुआ और सच्चाई सामने आई—तो दुल्हन वास्तव में किन्नर थी। इसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया। अगले दिन दुल्हन ने मायके जाने की जिद की और एक दिन बिन बताए घर से भाग गई। गांव वालों को शक हुआ तो उसे खोजा गया। वह रातभर एक पहाड़ी के पीछे छिपी रही। बाद में जब उसे अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टरों ने बताया कि वह किन्नर और नाबालिग है।
पुलिस जांच में जुटी
परिवार ने बदनामी के डर से पहले यह बात छिपाने की कोशिश की, लेकिन जब मामला गांव में फैल गया तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने दुल्हन और बिचौलियों से पूछताछ शुरू कर दी है। दूल्हे के पिता ने कहा “हमने बेटे की शादी के लिए जमीन गिरवी रख दी, लेकिन धोखा मिला। अब गांव में हमारी बदनामी हो रही है।”

