पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में देखा… और पति ने खोया आपा, फिर जो हुआ वो हैरान कर देगा

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 07:01 AM (IST)

Gonda News: गोंडा जिले के कोतवाली देहात थाना इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर दोनों पर कथित रूप से फावड़े से हमला कर दिया, जिससे प्रेमी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि महिला गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने  यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान मोहम्मद रिज़वान के तौर पर हुई है और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।

रिजवान ने देखा पत्नी और प्रेमी को आपत्तिजनक स्थिति में, गुस्से में आकर किया हमला
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) मनोज कुमार रावत ने बताया कि घटना देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के जयपुरिया स्कूल के पास स्थित एक मकान में सोमवार देर रात को घटी। उन्होंने बताया कि रिजवान की दोस्ती सिविल लाइंस क्षेत्र के अफीम कोठी निवासी सर्वेश पांडेय उर्फ गुड्डू (38) से थी और उसका अक्सर घर आना-जाना हुआ करता था और इसी दौरान सर्वेश और माजिया के बीच अवैध संबंध बन गए। रावत ने बताया कि सोमवार देर रात जब रिजवान खाना खाकर सो गया, तो उसकी पत्नी ने सर्वेश को घर बुला लिया तथा आहट होने पर रिजवान की नींद खुल गई और उसने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।

फावड़े से हमले में प्रेमी की मौत, पत्नी गंभीर घायल... हत्या का मामला दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुस्से में आकर रिजवान ने घर में रखे फावड़े से दोनों पर हमला कर दिया, जिससे सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि माजिया गंभीर रूप से घायल हो गई। उन्होंने बताया कि महिला को तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया। रावत ने कहा कि सर्वेश के पिता की तहरीर पर हत्या का अभियोग दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है तथा मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static