सात गिरफ्तार, खून से सने कपड़े और चाकू बरामद... बलरामपुर में प्रेम प्रसंग बना हत्याकांड!

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 07:52 AM (IST)

Balrampur News: उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के महराजगंज तराई थाने के जुगलीकला गांव में ससुराल गए एक युवक की गला रेत कर हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी और प्रेमी समेत 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने रची पति की हत्या की साजिश
पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि मृतक हरेंद्र वर्मा की पत्नी उमा देवी का गांव के युवक जितेंद्र वर्मा से पिछले कई वर्ष से प्रेम संबंध चल रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों ने हरेंद्र वर्मा को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची और पत्नी उमा देवी ने अपने भाई की शादी में हरेंद्र वर्मा को अपने मायके बुलाया। एसपी ने बताया कि शुक्रवार की रात जितेंद्र वर्मा ने हरेंद्र वर्मा को उसके सुसराल के पास बुलाया और फिर अपने मित्रों के साथ चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।

हत्या में शामिल पत्नी समेत 7 गिरफ्तार, खून से सने कपड़े और चाकू बरामद
बताया जा रहा है कि पुलिस ने हत्या में शामिल पत्नी उमा देवी, प्रेमी जितेंद्र वर्मा, मुकेश कुमार, सचिन यादव, अखिलेश यादव, संतोष, मुकेश साहू सहित 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 6 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल, खून लगे कपड़े एवं जूते तथा हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। एसपी ने बताया कि मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static