घर पर अकेला था भाई... पहले बहन के जेवर और कपड़े पहने, मेकअप किया और फिर उठाया ये दिल दहला देने वाला कदम
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 12:51 PM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यह घटना अतर्रा कस्बे की है, जहां एक युवक ने अपनी बहन की याद में खुदकुशी कर ली। इस घटना ने पूरे परिवार को हैरान कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला उस समय का है जब पूरा परिवार अपने बड़े बेटे की शादी के कारण घर से बाहर गया था। परिवार का कहना है कि संजय वर्मा, जो कि 26 वर्ष का था और आईटीआई का छात्र था, घर का ध्यान रख रहा था। बड़े भाई धर्मेंद्र की शादी 23 मई को हुई थी, इसलिए परिवार चित्रकूट गया था। संजय ने कहा था कि वह घर में रहकर देखभाल करेगा और शादी में शामिल नहीं होगा। परिवार के वापस लौटने के 2 दिन बाद 25 मई को जब वे घर लौटे, तो उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया। लेकिन घर का दरवाजा नहीं खुला। जब पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, तो सब हैरान रह गए। अंदर का नजारा देखकर सब दंग रह गए। संजय का शव फंदे पर लटका हुआ था। उसने अपने हाथों में साड़ी, चूड़ी और बिंदी पहन रखी थी, जैसे कि वह अपनी बहन राधा की तरह सज गया हो। मृतक की पहचान 26 वर्षीय संजय वर्मा के रूप में हुई है। वह इंडियन बैंक में शाखा प्रबंधक शंभू वर्मा का छोटा बेटा था।
बड़ी बहन की मौत का था गहरा असर
परिजनों का कहना है कि संजय अपनी बड़ी बहन राधा की मौत से बहुत दुखी था। राधा का विवाह गर्गपुर गांव में हुआ था। साल 2013 में वह संदिग्ध हालत में जल गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस बात का दुख संजय को बहुत था। वह बहन के लिए बहुत प्यार करता था और उसकी याद में अक्सर रोया करता था।
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह मामला आत्महत्या का लगता है। संजय ने खुदकुशी कर ली है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने संजय का मोबाइल भी जब्त कर लिया है और उसकी जांच कर रही है।
क्या कारण रहा?
परिजनों का मानना है कि संजय बहन की मौत से बहुत दुखी था। उसने अपने ही कपड़े और गहने पहनकर अपने को बहन की तरह सजाया और दुनिया से विदा ले ली। अभी पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है। यह घटना परिवार और इलाके में शोक की लहर फैला गई है।