Meerut News: नशे में चूर गुंडे पुलिस से भिड़े, सड़क पर मचाया हंगामा, पुलिस पर हमले के लिए उठाई लोहे की जाली
punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 02:34 PM (IST)
Meerut News: यूं तो कानून का राज कायम करने की जिम्मेदारी खाकी की होती है,,, वो खाकी जो अपराधियों के दिलों में खौफ बैठाती है,,, लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ से आई ये तस्वीरें देखिए,,, जहां दो नशे में चूर युवकों ने खाकी के इकबाल को ही चुनौती दे डाली!,, नशे की झोंक में दोनों ने पुलिसवालों से न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि लोहे की जाली उठाकर पुलिस पर हमला करने तक की कोशिश की।
दरअसल, सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है,,, जो कि मेरठ के थाना देहली गेट इलाके का बताया जा रहा है,,, बता दें कि सरे राह नशे में चूर दो युवक उत्पाद मचा रहे थे और जब उन्हें काबू करने के लिए दो सिपाही उनके पास पहुंचे तो वो सिपाहियों पर हमलावर हो गए,,,, आलम ये रहा कि नशे में सराबोर इन दोनों युवकों ने पुलिसकर्मियों को जमकर गालियां देनी शुरू कर दी और अपनी शर्ट उतारकर अर्धनग्न होते हुए पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया,,,, और पुलिसकर्मियों को मारने के लिए लोहे की जाली तक उठा डाली,,, वहीं पुलिसकर्मियों पर नशे में सराबोर इन युवकों के द्वारा हमले किए जाने की घटना पास में मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वही इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नशे में चूर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस गिरफ्त में आने के बाद दोनों किस तरह माफी मांगते हुए नजर आ रहे हैं ये आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं। बहरहाल सवाल तो बड़ा है, कि क्या अब अपराधी ही नहीं, नशे में चूर गुंडे भी खाकी के इकबाल को चुनौती देंगे? मेरठ की ये तस्वीरें सिर्फ दो युवकों की गुंडागर्दी नहीं, बल्कि उस हद का सबूत हैं जहां नशे ने इंसानियत और कानून दोनों को धुंधला कर दिया।

