Bijnor News: यूपी के बिजनौर में टला बड़ा रेल हादसा, अचानक से दो हिस्सों में बंट गई तेज रफ्तार में चल रही किसान एक्सप्रेस ट्रेन
punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2024 - 10:59 AM (IST)
Bijnor News: (गौरव वर्मा) उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में रविवार को धनबाद जा रही एक यात्री ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन से अलग हो गईं और पीछे रह गईं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) धर्म सिंह मार्छाल ने पत्रकारों को बताया कि सुबह करीब 4 बजे कुछ तकनीकी समस्या के कारण धनबाद जा रही एक ट्रेन की कुछ बोगियां इंजन और अन्य बोगियों से अलग हो गईं।उन्होंने बताया कि ट्रेन को स्योहारा रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। अधिकारी ने बताया कि किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। अधिकारी ने कहा कि रेलवे अधिकारी मौके पर हैं और ट्रेन जल्द ही अपने गंतव्य के लिए रवाना होगी।