हरिद्वार पहुंची पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियां, बेटे अभिजीत ने गंगा में की प्रवाहित

punjabkesari.in Wednesday, Sep 02, 2020 - 10:33 AM (IST)

 

हरिद्वारः देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न दिवंगत प्रणब मुखर्जी मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। इसके बाद बुधवार को उनकी अस्थियां धर्मनगरी हरिद्वार पहुंची। हरिद्वार की हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर पूरे विधि विधान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया गया।
PunjabKesari
प्रणब मुखर्जी के पुत्र अभिजीत मुखर्जी और उनके दोस्त एवं परिजन अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंचे थे और अभिजीत मुखर्जी ने ही विसर्जन कर्म किया। इस दौरान अभिजीत मुखर्जी ने बताया कि उनके दादाजी की इच्छा के अनुसार, पहले उनकी माता जी और अब पिताजी प्रणब मुखर्जी की अस्थियों को गंगा में विसर्जित किया गया है। उनके यहां अस्थियों को रखने की परंपरा नहीं है, इसलिए मुखाग्नि देने के तुरंत बाद ही अस्थियों को गंगा में विसर्जन कर दिया जाता है।
PunjabKesari
वहीं अभिजीत मुखर्जी ने प्रणब मुखर्जी की आत्मशांति की कामना की और ये भी बताया कि प्रणब मुखर्जी को गंगा से गहरा लगाव था, इसलिए वह उनकी अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए ही दिल्ली से हरिद्वार पहुंचे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static