स्कूल की दहलीज पर टूटी सांसें: 12 वर्षीय छात्र की पहली सुबह बनी आखिरी, गेट पर साइलेंट अटैक ने ली जान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 02, 2025 - 02:12 PM (IST)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जहां यहां गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलने के पहले ही दिन एक छात्र की मौत हो गई। मामला देवा कोतवाली क्षेत्र के घेरी बिशुनपुर गांव का है, जहां सेंट एंथोनी स्कूल में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र अखिल प्रताप सिंह की स्कूल गेट पर ही तबीयत बिगड़ गई और थोड़ी ही देर में उसकी मौत हो गई।

पिता के साथ स्कूल आया था अखिल
जानकारी के मुताबिक, अखिल प्रताप सिंह अपने पिता जितेंद्र प्रताप सिंह के साथ कार से स्कूल आया था। स्कूल गेट पर पहुंचते ही वह अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पास के अवध चिल्ड्रेन हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक बताई और उसे लखनऊ के चंदन हॉस्पिटल रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

परिवार वालों ने कहा – पूरी तरह स्वस्थ था बच्चा
अखिल के पिता का कहना है कि उनका बेटा एकदम स्वस्थ था। उसे किसी भी तरह की बीमारी नहीं थी, और ना ही कोई इलाज चल रहा था। वो स्कूल खुलने को लेकर बहुत खुश था और उत्साह के साथ घर से निकला था। डॉक्टरों को शक है कि उसे ‘साइलेंट हार्ट अटैक’ हो सकता है, लेकिन पोस्टमॉर्टम नहीं होने के कारण मौत की असली वजह पता नहीं चल पाई। परिजनों ने भावुक होकर दोपहर में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

स्कूल में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद स्कूल में मातम का माहौल है। टीचर, स्टाफ और साथी छात्र सभी सदमे में हैं। स्कूल प्रशासन ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है। वहीं, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन पोस्टमॉर्टम ना होने से सही कारण तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है।

सवालों के घेरे में बच्चों की सेहत
अखिल की अचानक मौत ने छोटे बच्चों में दिल की बीमारी और हार्ट अटैक जैसे गंभीर मामलों पर चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञ मानते हैं कि अब बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच और स्कूलों में मेडिकल सुविधा को लेकर गंभीरता जरूरी हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static