सांडों के बीच जबरदस्त भिड़ंत, चाय की दुकान हुई तहस-नहस; वायरल हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो!

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 08:02 AM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ रहा है। ताजा मामला तब सामने आया जब दो सांडों के बीच हुई जबरदस्त लड़ाई सड़क किनारे बनी एक चाय की दुकान को पूरी तरह से बर्बाद कर गई। यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिखी सांडों की भयंकर भिड़ंत, चाय की दुकान हुई तबाह
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो सांड अचानक भिड़ जाते हैं और लड़ते-लड़ते चाय की दुकान में घुस जाते हैं। दुकान पर कुछ युवक चाय पी रहे थे, लेकिन सांडों के आने से वहां भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। कुछ ही सेकंड में दोनों सांड दुकान में रखे कुर्सियां, मेज और अन्य सामान तोड़ कर हवा में उड़ा देते हैं।

आवारा पशुओं की समस्या जारी, प्रशासन नाकाम
स्थानीय लोग बताते हैं कि यह समस्या नई नहीं है। पहले भी कई बार आवारा पशुओं की वजह से दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। कई बार शिकायतें करने के बावजूद आवारा सांडों को पकड़ने के लिए कोई अभियान नहीं चलाया गया। इलाके के निवासी यह भी बताते हैं कि सांडों की लड़ाई से कई बार राहगीर घायल हो चुके हैं। अचानक सड़क पर हुए इन झगड़ों से बाइक सवार और पैदल चलने वाले भी चपेट में आ जाते हैं, जिससे हादसों का खतरा बना रहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static