दिल दहला देने वाली वारदात: दंपती ने लगाई फांसी, परिजनों में मची चीखपुकार

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 02:22 PM (IST)

बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के देवा कोतवाली क्षेत्र में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। नया पुरवा गांव में रहने वाले दंपती रोहित सोनी (28) और उनकी गर्भवती पत्नी मुन्नी देवी (27) के शव उनके कमरे में फंदे से लटके मिले। यह घटना पूरे इलाके में सनसनी का कारण बन गई है।

बताया जा रहा है कि शनिवार को घर में सास-बहू और बेटे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। इस विवाद के बाद पुलिस ने रोहित का शांति भंग में चालान भी किया था। लेकिन उसी रात यह दर्दनाक घटना हो गई।

रविवार सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। कई बार आवाज देने पर भी जब कोई जवाब नहीं मिला, तो मोहल्ले के लोगों ने दरवाजा तोड़ा। कमरे के भीतर दोनों के शव फंदे से लटके मिले। इस मंजर को देख घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी पुलिस बल और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की और साक्ष्य जुटाए।

प्राथमिक जांच में पुलिस ने दो संभावनाएं जताई है। पति ने पत्नी की हत्या कर आत्महत्या कर ली। परिवारिक कलह में खुदकुशी कर ली। फिलहाल घटना की जांच पड़ताल की जा रही है जांच के बाद जो साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static