परिवार की रक्षा या हत्या? गर्लफ्रेंड से मिलने आया था युवक, पिता ने देखा तो रॉड से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 02:04 PM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के डिलारी थाना क्षेत्र स्थित दौलावाला गांव में एक युवक को उसकी प्रेमिका के पिता ने इतनी बुरी तरह पीटा कि उसकी मौत हो गई। युवक की प्रेमिका को भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना रविवार शाम की है। जहां युवक रोहित गांव में फुटबॉल खेल रहा था, तभी उसकी प्रेमिका के पिता जसवंत के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। हालांकि, आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर इस विवाद को शांत कर दिया।

रॉड से पीट पीटकर युवक की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक, इसके बाद, जब रोहित घर पहुंचा और खाना खाने बैठा, तो उसे प्रेमिका का फोन आया। वह उससे मिलने के लिए उसके घर चला गया। जैसे ही जसवंत ने दोनों को बात करते हुए देखा, वह अत्यधिक गुस्से में आ गया और उसने गाड़ी के शॉकर में लगने वाली लोहे की रॉड उठाकर रोहित पर हमला कर दिया। जसवंत ने अपनी बेटी पर भी उसी रॉड से वार किया।

अस्पताल ले जाते समय युवक की रास्ते में हो गई मौत
इस घटना के बाद, रोहित और उसकी प्रेमिका गंभीर हालत में घर के बाहर पड़े थे। स्थानीय लोग रोहित को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। वहीं, घायल युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज मेरठ रेफर कर दिया गया।

जानिए, क्या कहना है मृतक युवक के भाई का?
रोहित के भाई ने बताया कि रोहित का बीपीएससी का रिजल्ट आया था और वह एक नंबर से रह गया था, जिससे वह तनाव में था। उसने बताया कि जैसे ही रोहित खाना खाने बैठा, उसे किसी का फोन आया और वह जसवंत के घर के पास पहुंच गया। आरोपी जसवंत के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है और स्थानीय लोग इस प्रकार की हिंसा की निंदा कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static