गांव में बाढ़ का कहर: नाव में बैंड बाजा लेकर दुल्हन लाने निकला दूल्हा…Video Viral

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2024 - 05:39 PM (IST)

बाराबंकी में बाढ़ के हालातों के बीच एक बारात चर्चा का विषय बनी हुई है...दरअसल बाढ़ में जब सड़क डूब गई तो दूल्ह नाव से बारात लेकर निकल गया...नाव में नाव में बैंड, बाजा और बारात को देखने के लिए गांववालों की भीड़ उमड़ पड़ी…लोगों ने इस अनोखी बारात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया...अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद बाराबंकी के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं...इसी बीच बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की ग्राम पंचायत बल्लोपुर द्वितीय के माधवपुरवा में राम आसरे की बेटी की शादी थी...उसका रिश्ता जिले के सूरतगंज ब्लॉक के सैलक गांव से राघवराम से तय हुआ...लेकिन गांव जाने वाला रास्ता बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब गया था....दुल्हन के परिजनों को बारात आने की चिंता सता रही थी...जिसके बाद दूल्हा राघवराम दुल्हनिया लेने के लिए डीजे, बाजा और बराती लेकर नाव से ही निकल पड़ा...वह शादी करने के लिए नाव से बारात लेकर लड़की के गांव पहुंच गया...नाव सवार दूल्हा को देखने के लिए गांव के लोगों का हुजूम दौड़ पड़ा...तमाम ग्रामीण और बच्चे मौके पर इकट्ठा हो गए और क्षेत्र में नाव सवार बारातियों की खूब चर्चा होने लगी।

गौरतलब है कि नेपाल के गिरजा व शारदा बैराज से मंगलवार को चार लाख तीस हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया था....जिससे सरयू नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है...हालांकि जिला प्रशासन बाढ़ ग्रस्त इलाकों पर नजर बनाए हुए हैं....राजस्व कर्मी राहत और बचाव में जुटे हैं...जिन गांवों के घरों में बाढ़ का पानी भर गया है... उन्हें बंधे पर बसाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static