Viral Video: बिना इजाजत मायके चली गई पत्नी, पति ने थाने के गेट पर ले जाकर दिया तीन तलाक
punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2024 - 01:05 PM (IST)
Moradabad News: (सागर रस्तौगी) ये दिल को दहला देने वाली तस्वीर हैं. जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा वो अंदर से कांप गया। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि कोई इंसान इतना नीचे गिर सकता है.। अपने तलाक की खबर सुनकर लड़की रो रही है, पति को जरा सा भी रहम नहीं आ रहा है और आखिरकार पहले एक तलाक... फिर दो .... और फिर फटाफट तीन तलाक... जिस इस्लाम का हवाला देकर ये शख्स अपनी बेगम को तीन तलाक दे रहा है... उसे शायद इत्नी भी इल्म नहीं कि इस्लाम में तीन तालक तो दे सकते हैं लेकिन किन हालातों पर देना है... या उसका सही नियम क्या है। तीन तालाक देने के बाद लड़के की हिम्मत देखिए... पीछे पुलिस थाना दिखाई दे रहा है, यानी कि ना इस्लाम की सटीक जानकारी और न ही कानून का खौफ.... ये कैसा इंसान है... जिसे जरा सा भी कानून का खौफ नहीं दिखाई दे रहा है। बकायादा अपने ही तालाक का वीडियो बनाता है। पहले एक तलाक देता है.... पीछे से कोई शख्स आवाज देता है कि उंचे आवाज में बोलों ताकी वीडियो रिकॉर्ड हो पाए और इस तरह अपनी बीवी को तीन तलाक दे देता है।
दरअसल मुरादाबाद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो मुरादाबाद के कोतवाली मैनाठेर के गेट के बाहर का है, जिसमें एक व्यक्ति अब्बास नंगलिया मशकुला का रहने वाला अपनी पत्नी फिज़ा का नाम लेकर उसे उसके सामने ही तीन तलाक दे दिया। वायरल वीडियो देखकर साफ़ लग रहा है कि तलाक देने वाले युवक को तीन तलाक अधिनियम का भी कोई डर या खौफ नहीं है। वो कोतवाली के गेट के बाहर खड़े होकर वीडियो बनवा रहा है और उसके बाद सामने खड़ी महिला जो उसकी पत्नी है, उसे तलाक दे रहा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल होने के बाद लोग तलाक देने वाले युवक पर सख्त कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं।
खबरों की माने तो इस व्यक्ति ने अपनी पत्नी फिज़ा को महज़ इसी लिए तीन तलाक़ दे दिया कि उसकी पत्नी फिज़ा उससे बिना इजाज़त लिए अपने मायके चली गई थी। युवक इस बात से अपनी पत्नी फिज़ा से नाराज़ था। पहले गांव नगलिया मशकुला के लोगों ने तीन तलाक़ देने वाले शख्स को समझाने का काफ़ी प्रयास किया, लेकिन अपनी पत्नी के बिना इजाज़त मायके जाने से नाराज़ युवक ने बिना किसी डर के अपनी पत्नी को मुरादाबाद संभल रोड स्तिथ कोतवाली मैनाठेर के गेट पर ले जाकर खड़ा किया... फ़िर साथ आए अपने लोगों से मोबइल फ़ोन के कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड करके अपनी पत्नी फिज़ा को तीन बार नाम लेकर तलाक दे दिया।
बता दें कि इस संबंध में मुरादाबाद पुलिस का कहना है उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल तीन तलाक़ देने की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक किसी पक्ष ने कोई शिकायत थाने में नहीं की है। इस कारण अभी ज़्यादा जानकारी नहीं है। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर युवक और युवती की तलाश की जा रही है।