पिता की लाइसेंसी राइफल से युवक ने खुद को मारी गोली, जताई जा रही यह बड़ी आशंका; जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 03:02 PM (IST)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के सकलडीहा गांव में एक युवक ने खुदकुशी कर ली है। यह घटना सोमवार की सुबह की है। मृतक का नाम संदीप यादव उर्फ रिंकू है, जिसकी उम्र 25 साल थी। उसने अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी है।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक संदीप अपने पिता रमेश यादव के साथ पचखरी गांव में रहता था। रमेश यादव पूर्व में जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह जब घर की महिलाएं पास के मंदिर में गईं और रमेश का बड़ा बेटा अपने स्कूल गया था, उस समय घर पर संदीप अकेला था। तभी ऊपर मंजिल से गोली चलने की आवाज आई। परिवार के अन्य सदस्य तुरंत कमरे में पहुंचे और संदीप को खून से लथपथ पाया। पास में ही उसकी लाइसेंसी राइफल भी पड़ी थी। इसके बाद तुरंत ही उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मामले में पुलिस जांच लगातार जारी
बताया जा रहा है कि पुलिस ने घटनास्थल से संदीप के पिता रमेश प्रसाद यादव की लाइसेंसी राइफल भी बरामद की है। पुलिस अधिकारी अतुल प्रजापति ने बताया कि संदीप शादीशुदा था और उसका 4 साल का एक बेटा भी था। वह घर पर ही रहता था और खेती-बाड़ी का काम करता था। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी माना जा रहा है कि पारिवारिक विवाद इस घटना का कारण हो सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी घटना का खुलासा हो सकेगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static