30 कदम आगे चलो और पीछे मुड़कर मत देखना! महिला से 90 हजार और सोने के जेवर लूटकर फरार हुआ टप्पेबाज
punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 02:38 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_36_476094487fatehpur.jpg)
Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक विधवा महिला के साथ टप्पेबाजी की वारदात हुई, जिसमें उसे नगदी और सोने के जेवरात सहित लाखों रुपए का नुकसान हुआ। यह घटना मंगलवार दोपहर को सदर कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट गेट के पास हुई।
जानिए, क्या था पूरा मामला?
महिला गाजीपुर जिले के शाह कस्बा निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र कुमार गुप्ता की पत्नी नीलम गुप्ता पीएनबी बैंक जाने के लिए घर से निकली थी। उन्होंने 50 हजार रुपए पोस्ट ऑफिस से निकाले थे और साथ में 40 हजार रुपए और अपने जेवर लेकर बैंक जा रही थीं। कलेक्ट्रेट गेट के पास वह खड़ी होकर बैंक का रास्ता ढूंढ रही थीं। तभी दो अजनबी युवक उनके पास पहुंचे और इस घटना को अंजाम दिया।
कैसे हुआ टप्पेबाजी का खेल?
एक युवक, जो लाल शर्ट पहने हुआ था, महिला के पास रुका और खुद को हरिद्वार का रहने वाला बताया। उसने महिला से बातचीत शुरू की और उसकी समस्याओं के बारे में पूछा। इसके बाद एक और युवक जो सफेद शर्ट में था, वहां आकर महिला से बात करने लगा। महिला इन दोनों की बातों में फंस गई। युवकों ने महिला से कहा कि वह अपने गहनों को उनके बैग में रखवा लें। महिला ने अपनी सोने की झाला और गले से दो लॉकेट उतारकर बैग में रखवा दिए। इसके बाद, युवकों ने महिला से कहा कि वह 30 कदम आगे चलें और पीछे मुड़कर न देखें।
युवक हो गए फरार
महिला ने युवकों की बात मानी और कुछ कदम आगे बढ़ी। जैसे ही उसने पीछे मुड़कर देखा, वह दोनों युवक गायब हो चुके थे। महिला ने बैग में अपने जेवर और पैसे गायब पाए, जिससे वह घबराकर पुलिस के पास गई और शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं, जिसमें दो संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं। पुलिस आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है और उन्हें पकड़ने के लिए जांच जारी है।