मर गई ममता! दुधमुंही बच्ची को छोड़कर मां हुई फरार, सीसीटीवी में कैद महिला की पुलिस कर रही तलाश
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 06:12 PM (IST)
बरेली (जावेद खान) : बरेली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला एक दुधमुंही बच्ची को जिला अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई है। अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों से महिला की पहचान की जा रही है। पुलिस उस महिला की तलाश कर रही है। बच्ची की उम्र लगभग 4 माह बताई जा रही है।
फीमेल वार्ड से बच्ची को छोड़कर महिला फरार
बरेली के कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के फीमेल मेडिकल वार्ड में बुधवार की सुबह एक अज्ञात महिला लगभग चार माह की बच्ची लेकर आई और वार्ड के अंदर बच्ची को छोड़कर फरार हो गई। उस महिला को काफी तलाशा गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।
सीएमएस ने पुलिस को दी सूचना
जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने सीएमएस डॉ अलका शर्मा और मैनेजर पूजा को सूचना दी। कर्मचारियों ने अस्पताल के अंदर उस महिला की तलाश की उस महिला का कोई पता नहीं चला। सीएमएस डॉ अलका शर्मा ने पुलिस को सूचना दी है। जिसके बाद पुलिस उस महिला को तलाश रही है।
कोतवाली पुलिस महिला की तलाश में जुटी
घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और महिला की खोजबीन शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमित पांडे का कहना है कि जिला अस्पताल में किसी बच्ची को छोड़कर एक महिला फरार हो गई है। महिला को तलाशा जा रहा है।