सड़क किनारे मोमोज खा रहा था युवक, तभी उसके बगल में आए दो शख्स और फिर... CCTV में कैद हुई वारदात

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 10:56 AM (IST)

Noida News: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 12 में एक शख्स से चेन स्नेचिंग की वारदात हुई है। जहां सड़क किनारे मोमोज खा रहे युवक की सोने की चेन बदमाशों ने झपट ली और फिर तेज रफ्तार में बाइक से फरार हो गए। इस दौरान यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। घटना के बाद पीड़ित ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे बाइक पर सवार होकर आसानी से फरार हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

मोमोज खा रहे शख्स के गले से चोर ने खींची चेन
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना 19 मार्च 2025 की रात करीब 10:30 बजे की है। नोएडा सेक्टर 12 के क्यू ब्लॉक मार्केट में स्थित स्टैंडर्ड स्वीट्स के पास कुछ लोग सड़क किनारे एक दुकान पर मोमोज खा रहे थे। तभी 2 बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे। इनमें से एक बदमाश ने तेजी से हाथ बढ़ाकर पीड़ित के गले से सोने की चेन झपट ली और दोनों बदमाश जल्दी से बाइक पर बैठकर फरार हो गए।

CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस
बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक ने तुरंत स्नैचर्स को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वे तेजी से भाग निकले। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी। वहीं थाना सेक्टर 24 पुलिस ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है और संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस का मानना है कि यह किसी पेशेवर स्नैचिंग गिरोह का काम हो सकता है, जो अक्सर बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सक्रिय रहता है। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static