सागर गैंग के दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, 25000 घाेषित था इनाम

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 04:39 PM (IST)

कानपुर: सेन्ट्रल स्टेशन की जीआरपी पुलिस ने ट्रेनों में लूटपाट करने वाले सागर गैंग के दो सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से आठ लाख रुपये की ज्वैलरी व 10500 रुपये बरामद किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन की जीआरपी पुलिस बुधवार की रात गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के आउटर पर गस्त कर रही थी। गस्त के दौरान पुलिस को दो युवक संग्दिग्ध अवस्था में दिखाई पड़े। पुलिस जब उनके पास पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए दोनों अभियुक्त सागर शुक्ला, अनिरुद्ध सिंह ट्रेनों में यात्रियों से लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। 

जीआरपी इन्स्पेक्टर राम मोहन राय ने बताया कि दोनों अभियुक्त के पास से यात्रियों का लूटा गया सोने का सामान बरामद किया गया है। जिसकी कीमत करीब आठ लाख रुपये है। पकड़ा गया मुख्य अभियुक्त सागर शुक्ला है, जिसपर पहले से ही 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। प्रयागराज रेलवे के पुलिस उप महानिरीक्षक ने इस कार्य की सराहना करते हुए कानपुर की जीआरपी पुलिस को 25 हजार इनाम देने की घोषणा की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static