तूझे क्या लगा था, तू बच जाएगा? लाजपत नगर हत्याकांड के आरोपी को UP पुलिस ने ट्रेन में दबोचा

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 01:46 PM (IST)

Chandauli News: दिल्ली के लाजपत नगर में मां और बेटे की बेरहमी से हत्या के बाद फरार हुआ नौकर मुकेश पासवान आखिरकार यूपी के चंदौली जिले में पकड़ा गया। आरोपी को पुलिस ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय स्टेशन) से ट्रेन में सफर करते हुए गिरफ्तार किया।

कैसे हुई गिरफ्तारी?
दिल्ली पुलिस को जब इस दोहरे हत्याकांड में घर के नौकर पर शक हुआ तो उन्होंने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। फुटेज में आरोपी मुकेश की गतिविधियां दिखीं और पुलिस को उसकी लोकेशन रेलवे स्टेशन के आसपास मिली। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने यूपी पुलिस, रेलवे पुलिस (आरपीएफ) और जीआरपी से संपर्क किया। पुलिस टीम ने चंदौली जिले के मुगलसराय स्टेशन पर एक ट्रेन से आरोपी मुकेश पासवान को पकड़ लिया। उसे फिलहाल मुगलसराय कोतवाली में रखा गया है। गिरफ्तारी के समय मुकेश बिहार भागने की कोशिश कर रहा था।

कौन है आरोपी मुकेश पासवान?
मुकेश पासवान बिहार के वैशाली जिले के जनदहा थाना क्षेत्र के धतुआ गांव का रहने वाला है। वह पिछले 4 सालों से दिल्ली में मृतक महिला की कपड़े की दुकान में काम करता था और उन्हीं के घर में रहता भी था।

क्या है पूरा मामला?
यह वारदात दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर-1 इलाके की है। बीते मंगलवार (रात) को 42 वर्षीय महिला रुचिका और उनके बेटे की उनके घर के अंदर गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पड़ोसियों को जब रात के समय घर में कोई हलचल नहीं दिखी, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा तो दोनों के शव अंदर पड़े मिले। तभी से घर का नौकर लापता था जिससे शक और गहरा हो गया।

अब मामले आगे क्या?
दिल्ली पुलिस की टीम चंदौली पहुंच चुकी है और आरोपी को दिल्ली लाने की प्रक्रिया जारी है। पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं, जैसे कि हत्या की असली वजह, योजना और कोई और इसमें शामिल था या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static