वर्दी का रौब दिखाते हुए महिला पुलिसकर्मी ने नहीं दिया ऑटो किराया, चौकी में घुसकर बंद किया दरवाजा... वीडियो वायरल

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 03:59 PM (IST)

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो पुलिस महकमे के लिए परेशानी का कारण बन गया है। दरअसल, एक महिला पुलिसकर्मी ने ऑटो से यात्रा की, लेकिन जब किराया देने की बारी आई तो उसने वर्दी का रौब दिखाना शुरू कर दिया और ऑटो चालक को धमकाने लगी। इस घटना का वीडियो ऑटो चालक ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

जानिए,क्या है पूरा मामला?
यह घटना बाराबंकी के नगर कोतवाली इलाके की बताई जा रही है, जहां एक महिला पुलिसकर्मी देवां से बाराबंकी जा रही थी। महिला पुलिसकर्मी ने ऑटो लिया, लेकिन जब उसे किराया देने की बारी आई तो उसने किराया देने से इंकार कर दिया। ऑटो चालक जब वीडियो बनाने लगा, तो महिला पुलिसकर्मी उसे डांटते हुए वहां से चल दी। जब ऑटो चालक ने फिर से किराया मांगा और वीडियो बनाना जारी रखा, तो महिला पुलिसकर्मी पास ही स्थित सिविल लाइन पुलिस चौकी में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। ऑटो चालक का कहना था कि यह महिला पुलिसकर्मी पहले भी उसे बिना किराया दिए जा चुकी है।

वीडियो में क्या देखा गया?
वायरल वीडियो में महिला पुलिसकर्मी चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए और धूप का चश्मा लगाए हुए नजर आ रही है। इस कारण उसकी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि, वीडियो में उसकी हड़बड़ी और ऑटो चालक से उलझने का पूरा दृश्य स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

पुलिस का बयान
इस मामले पर बाराबंकी के एएसपी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह घटना अब इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और पुलिस महकमे के लिए एक शर्मनाक स्थिति पैदा कर दी है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, और लोग इस घटना की निंदा कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static