गुब्बारे वाले पर टूटा वर्दी का कहर! बंद कमरे में बेल्ट से बर्बरता, वायरल वीडियो देख सिहर उठे लोग
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 12:14 PM (IST)

Agra News: सोशल मीडिया पर एक 22 सेकेंड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक पुलिस कांस्टेबल बंद कमरे में एक युवक को बेल्ट से बेरहमी से पीटता दिख रहा है। युवक रहम की भीख मांगता है, लेकिन पुलिसवाले की मार थमती नहीं। इस वीडियो को देखकर लोग गुस्से में हैं और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं।
वीडियो आगरा के थाने का बताया जा रहा, जांच के आदेश
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो आगरा के किसी थाने का है, हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। आगरा के पुलिस कमिश्नर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी है कि इस वीडियो की जांच शुरू कर दी गई है। लोगों का कहना है कि मानवाधिकार आयोग को इस मामले में खुद संज्ञान लेना चाहिए क्योंकि वीडियो में जो कुछ दिख रहा है, वह कानून और मानवता दोनों के खिलाफ है।
क्या है वीडियो में?
वीडियो में एक कांस्टेबल युवक को चमड़े की बेल्ट से बुरी तरह मारता नजर आता है। युवक चिल्ला रहा है, माफी मांग रहा है, लेकिन पुलिसवाले को कोई दया नहीं आती। वीडियो किसी बंद कमरे का है, जिसे देखकर लग रहा है कि यह किसी थाना प्रभारी के ऑफिस जैसा है।
वसूली के लिए पिटाई, पुराना बताया जा रहा मामला
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, यह वीडियो पुराना हो सकता है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने एक गुब्बारे बेचने वाले गरीब युवक को पकड़ लिया और उससे पैसों की मांग की। जब युवक पैसे नहीं दे पाया, तो उसे थाने लाकर बंद कमरे में पीटा गया। अब सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर लोग पुलिस की बर्बरता और भ्रष्टाचार की आलोचना कर रहे हैं।