खराब स्टिचिंग ने ली जान! सर्जरी के बाद बढ़ता रहा दर्द, नहीं सुनी डॉक्टर ने बात – जान गंवा बैठी BJP नेता की बहन
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 10:35 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ के एक निजी अस्पताल में मोटापा कम करने की सर्जरी (बेरियाट्रिक सर्जरी) के बाद एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिवार वालों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मृतक महिला बीजेपी के एक स्थानीय नेता की बहन थीं।
निजी अस्पताल में हुई थी सर्जरी
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला मेरठ के न्यूटीमा अस्पताल का है। जहां 11 जुलाई को रजनी गुप्ता नाम की महिला की बेरियाट्रिक सर्जरी की गई थी। रजनी गुप्ता बीजेपी नेता और महानगर महामंत्री अरविंद गुप्ता मारवाड़ी की छोटी बहन थीं। उनकी उम्र करीब 55 साल थी। बताया गया कि रजनी लंबे समय से मोटापे की समस्या से परेशान थीं और इलाज डॉक्टर ऋषि सिंघल से चल रहा था।
बेटी के साथ होनी थी सर्जरी
रजनी के परिवार वालों ने बताया कि उनकी बेटी शिवानी की उम्र 28 साल है और वह भी ओवरवेट है। डॉक्टर ने दोनों मां-बेटी की सर्जरी कराने की सलाह दी थी। रजनी ने 11 जुलाई को ऑपरेशन करवाया, जिसकी कुल लागत करीब 3 लाख 70 हजार रुपए थी।
ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत
सर्जरी के अगले ही दिन, 12 जुलाई को रजनी की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें पेट में तेज दर्द होने लगा। डॉक्टरों ने इसे सामान्य सर्जरी का दर्द समझकर दवाइयां दे दीं, लेकिन दर्द कम नहीं हुआ। बाद में जब एक्स-रे कराया गया, तो पता चला कि सर्जरी के दौरान टांके (स्टिचिंग) ठीक से नहीं लगाए गए थे, जिससे पेट में लीकेज हो गया और शरीर में संक्रमण (इंफेक्शन) फैल गया। इसी कारण रजनी की हालत बिगड़ती चली गई और अंत में मंगलवार को उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप, डॉक्टर की लापरवाही से गई जान
परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ऋषि सिंघल ने ही सर्जरी की थी और ऑपरेशन के बाद रजनी लगातार बीमार रहने लगीं। टांकों में ढीलापन आने की वजह से पेट में फ्लूड भर गया, जिससे संक्रमण हो गया और मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन के सीओ अभिषेक तिवारी मौके पर पहुंचे और परिवार वालों को शांत कराया। उन्होंने बताया कि महिला की मौत के मामले की जांच की जा रही है। डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप है, इस संबंध में उचित कार्रवाई की जाएगी।