कुत्ते से डरकर 12 फीट नीचे गिरी महिला, रीढ़ की हड्डी टूटी... अब ICU में लड़ रही जिंदगी और मौत की जंग
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 01:28 PM (IST)

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इको विलेज वन सोसायटी में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां आवारा कुत्ते के हमले से घबराकर पोडियम से गिरने वाली महिला की रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन किया गया है। डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज अभी जारी है, लेकिन महिला की स्थिति को लेकर चिकित्सकों ने फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है।
ऑपरेशन के बाद भी नहीं आई होश
पीड़िता अथर के पति मुनीब ने बताया कि मंगलवार देर रात अथर का ऑपरेशन किया गया, लेकिन अभी तक उन्हें होश नहीं आया है। डॉक्टरों का कहना है कि जब तक मरीज होश में नहीं आती, तब तक स्थिति के बारे में निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। अथर करीब 12 फीट की ऊंचाई से गिरी थीं, जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी को गंभीर चोट पहुंची है और शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें आई हैं। परिजन बेहद चिंतित हैं और लगातार उनकी सेहत को लेकर अपडेट का इंतज़ार कर रहे हैं।
सोसायटी में डर और नाराजगी का माहौल
घटना के बाद सोसायटी के लोग गुस्से में हैं। निवासी संजय शर्मा ने बताया कि कुत्तों को लेकर सोसायटी में तय दिशा-निर्देशों का पालन नहीं हो रहा था, जिस कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सख्ती बरती जाती तो यह हादसा टाला जा सकता था।
मेंटिनेंस टीम ने जारी की गाइडलाइन
इस घटना के बाद सोसायटी की मेंटिनेंस टीम ने तत्काल प्रभाव से नए दिशा-निर्देश लागू कर दिए हैं। अब पोडियम, बेसमेंट और अन्य साझा क्षेत्रों में कुत्तों को घुमाना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके अलावा, अगर कोई कुत्ता लिफ्ट या कॉमन एरिया में ले जाया जाता है, तो उसके मुंह पर मज़ल (muzzle) लगाना अनिवार्य होगा।
सामाजिक सवाल और प्रशासन की जिम्मेदारी
यह घटना न केवल एक दुखद हादसा है, बल्कि सोसायटी और प्रशासन के लिए एक बड़ा चेतावनी संकेत भी है। पालतू और आवारा कुत्तों को लेकर नियमों का सख्ती से पालन, सतर्कता और सामूहिक जिम्मेदारी बेहद ज़रूरी है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।