पीड़िता की जिंदगी बना दी नर्क, युवक ने कॉलेज छात्रा के ससुराल पक्ष को निजी वीडियो भेज तुड़वाईं शादियां

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2025 - 09:34 AM (IST)

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ 20 वर्षीय कॉलेज छात्रा का पीछा करने, उसे परेशान करने और उसकी शादियां तुड़वाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। आरोपी की पहचान अंकित विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो पहले पीड़िता का दोस्त था, लेकिन उसके गलत व्यवहार के कारण छात्रा ने उससे दूरी बना ली थी।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मंगलिक ने बताया कि युवती ने अपनी शिकायत में बताया कि अंकित पिछले 8 सालों से उसे परेशान कर रहा था। वह उसे गंदे और अशोभनीय टिप्पणियां करता था। इसके अलावा, आरोपी ने छात्रा के निजी वीडियो को उसके रिश्तेदारों और संभावित शादी के रिश्तों को भेज दिया था। इससे छात्रा की कई शादिया टूट गईं। युवती ने पुलिस से यह भी कहा कि अंकित का यह व्यवहार उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

मामले की गंभीरता से जांच कर रही पुलिस
आपको बता दें कि यह मामला इस बात का प्रतीक है कि सोशल मीडिया और निजी जानकारिया किस तरह से लोगों के जीवन में समस्याएं खड़ी कर सकती हैं, खासकर तब जब उनका दुरुपयोग किया जाता है। पुलिस आरोपी को जल्द पकड़ने का प्रयास कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static