घरवालों ने शादी तय की...सबकी रजामंदी थी, फिर भी होने वाली दुल्हन को भगा ले गया युवक
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 10:10 AM (IST)
बरेली ( मो. जावेद खान ): बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी होने वाली पत्नी को ही भगाकर ले गया। दोनों परिवारों की सहमति से रिश्ता तय होने के बावजूद युवक ने ऐसा कदम उठाया।
घटना लाइनपार क्षेत्र की है, जहां एक युवती का प्रेम प्रसंग तनवीर नाम के युवक से चल रहा था। जब युवती के परिवार को इस बारे में पता चला, तो दोनों परिवारों ने बैठकर शादी के लिए सहमति दे दी थी। 31 जनवरी 2025 को युवती अपनी नानी के घर गई थी। वहीं से तनवीर उसे अपने साथ ले गया।
दूल्हा बोला- अब वापस नहीं आएंगे
जब युवती का फोन बंद आया, तो उसकी मां ने तनवीर को फोन किया । तनवीर ने फोन पर बताया कि दोनों ने शादी कर ली है और अब वापस नहीं आएंगे। युवती की मां ने जब इस बारे में तनवीर के परिवार से बात की, तो वे टालमटोल करते रहे। हालांकि वे तनवीर से लगातार संपर्क में हैं, लेकिन युवती के परिवार को कोई जानकारी नहीं दे रहे हैं।
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने तनवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस युवती की बरामदगी के लिए प्रयास कर रही है