WhatsApp पर पाकिस्तान का झंडा, पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार... क्या यह है देशद्रोह की नई साजिश?
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 07:01 AM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुकनपुर गांव में एक युवक को अपने व्हाट्सएप की ‘डिस्प्ले पिक्चर' (डीपी) पर पाकिस्तान का झंडा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
व्हाट्सएप डीपी पर पाकिस्तानी झंडा लगाने के आरोप में युवक गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार युवक की पहचान दिलशाद (20) के तौर पर हुई है और वह ग्राम रुकनपुर का रहने वाला है। उसे बुधवार को उस समय हिरासत में लिया गया जब पुलिस ‘मॉक ड्रिल' के सिलसिले में गांव में मौजूद थी और स्थानीय लोगों ने उसकी व्हाट्सएप डीपी के बारे में उन्हें सूचना दी।
व्हाट्सएप डीपी पर महिला के साथ पाकिस्तानी झंडा, गांव में तनाव की स्थिति
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि जांच में यह पाया गया कि उसकी व्हाट्सएप डीपी पर एक महिला की तस्वीर लगी थी, जिसमें वह पाकिस्तान का झंडा पकड़े हुए दिखाई दे रही थी जिससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।