यूट्यूब बना चोरों का गुरु! सीखी तरकीब और शहरभर में उड़ाईं बाइकें, फिर नेपाल में ले जाकर बेचते थे गाड़ियां
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 08:49 AM (IST)

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है। कैंट पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो यूट्यूब से चोरी के तरीके सीखकर शहरभर में बाइक चुराते थे। ये आरोपी गाड़ियों को चुराकर नेपाल ले जाकर बेच देते थे।
यूट्यूब बना चोरी का हथियार
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपी सिद्धार्थनगर और गोरखपुर के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे यूट्यूब पर वीडियो देखकर बाइक का लॉक तोड़ना और बिना चाबी के इंजन स्टार्ट करना सीखते थे। इसके बाद वे किराए पर मकान लेकर गोरखपुर में रहने लगे और प्लान बनाकर अलग-अलग इलाकों से बाइक चुराने लगे।
गिरफ्तारी और बरामदगी
कैंट पुलिस ने इन चोरों को पकड़कर जब पूछताछ की तो कई बड़े खुलासे हुए। उनके पास से 11 चोरी की बाइकें बरामद की गईं, जिनमें 4 अपाचे बाइक, 3 पल्सर बाइक, 3 बुलेट बाइक और 1 TVS बाइक शामिल हैं।
कब-कब और कहां से हुई चोरी?
आरोपियों ने हाल ही में शहर में हुई 5 बड़ी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूला है जिनमें:-
- 6 जुलाई – बैंक ऑफ बड़ौदा के पास
- 16 जुलाई – पीवीआर मॉल के बेसमेंट से
- 20 जुलाई – विशाल मेगा मार्ट
- 30 जुलाई – गणेश होटल, गोलघर के पास
- 31 जुलाई – सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज के पास
इन घटनाओं की जानकारी पहले पुलिस के लिए एक रहस्य बनी हुई थी, लेकिन अब इस गिरफ्तारी के बाद कई गुत्थियां सुलझ गई हैं।
पुलिस की आगे की जांच जारी
पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हो सकता है और क्या चोरी की बाइकें नेपाल में किसी तय नेटवर्क के जरिए बेची जाती थीं।