UP Police की बर्बरता की हदें पार! बकरी चोरी के शक में बाप-बेटे को थाने ले जाकर पट्टे से जमकर पीटा, एक लाख रुपये रिश्वत लेकर छोड़ा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 08:00 PM (IST)

अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से पुलिस की बर्बरता का एक दर्दनाक मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि बकरी चोरी के शक में पुलिस ने एक बाप-बेटे को न सिर्फ थाने बुलाया बल्कि उनकी पट्टे से जमकर पिटाई भी की। अंत में एक लाख रुपये लेकर चालान कर छोड़ा। 

पूरा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के हुसैनगंज गांव का है। यहां के निवासी नौशाद और उनके बेटे को जामो थाने की पुलिस बिना किसी शिकायत के उठाकर थाने ले गई। फिर उनपर बकरी चोरी का झूठा आरोप लगाकर दोनों की पट्टे से पिटाई कर डाली। बकौल पीड़ित, उन्हें गंभीर चोटें आईं। इसके बावजूद पुलिस ने उनसे पैसे की मांग कर दी। पीड़ित नौशाद का आरोप है कि पुलिस ने एक लाख रुपये लेकर शांति भंग की धारा में चालान कर छोड़ा। इससे पहले भी एसओजी प्रभारी ने इनकाउंटर की धमकी देकर सवा लाख रुपये लिए थे। पीड़ित ने बताया कि ग्राम प्रधान उमापति तिवारी के जरिए पुलिस को एक लाख रुपये दिए गए। 

पुलिस ने आरोपों को सिरे से किया खारिज 
इसके अलावा नौशाद ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस अब भी फोन कर थाने बुलाने का दबाव बना रही है। वो पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत दर्ज करा चुके हैं। अब आत्महत्या की नौबत आ गई है। वहीं थाना प्रभारी विनोद सिंह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पैसे न देने का शपथ पत्र हमारे पास है। नौशाद को चोट कैसे लगी, इसकी जानकारी उनके पास नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static