हाथरस पीड़िता के परिजनों के साथ पुलिस का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं: प्रियंका

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 11:40 AM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस (Congress) की उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की प्रभारी महासचिव (General secretary) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने हाथरस (Hathras) की पीड़ित युवती के परिजनों के साथ पुलिस (Police) के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें धमकाया तथा डराया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। गांधी ने कहा, 'उस प्यारी बच्ची और उसके परिवार के साथ उत्तर प्रदेश सरकार और उसकी पुलिस द्वारा किया जा रहा व्यवहार मुझे स्वीकार नहीं। किसी भी हिन्दुस्तानी को ये स्वीकार नहीं करना चाहिए।'

PunjabKesari

वाड्रा ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि, 'उत्तर प्रदेश सरकार नैतिक रूप से भ्रष्ट है। पीड़िता को इलाज नहीं मिला, समय पर शिकायत नहीं लिखी, शव को जबरदस्ती जलाया, परिवार कैद में है, उन्हें दबाया जा रहा है। अब उन्हें धमकी दी जा रही कि नार्को टेस्ट होगा। ये व्यवहार देश को मँजूर नहीं। पीड़िता के परिवार को धमकाना बंद कीजिए।'

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static