धमकी देकर प्रोफेसर ने छात्रा का किया  यौन उत्पीड़न, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 03:53 PM (IST)

मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कॉलेज प्रोफेसर को अपनी ही छात्रा से अश्लील हरकतें करने और परीक्षा में फेल करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पूरा मामला मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पीड़िता बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा है। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके कॉलेज के प्रोफेसर दुष्यंत कुमार ने कई बार उसके साथ गलत हरकत की और उस पर दबाव बनाता रहा। छात्रा का कहना है कि जब उसने विरोध किया, तो प्रोफेसर ने उसे प्रैक्टिकल परीक्षा में फेल करने की धमकी दी।

छात्रा ने हिम्मत दिखाई और सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी अशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पीड़िता की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पुलिस ने कॉलेज प्रशासन से भी पूरी घटना की जानकारी मांगी है। यह घटना दिखाती है कि किस तरह कुछ लोग शिक्षा संस्थानों में अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करते हैं। अच्छी बात यह रही कि छात्रा ने समय रहते आवाज उठाई और पुलिस ने सख्त कदम उठाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static