UP: सपा विधायक जाहिद बेग की फरार पत्नी पर अदालत सख्त, सीमा की संपत्ति जब्त

punjabkesari.in Tuesday, Nov 19, 2024 - 01:34 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की जेल में बंद समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जाहिद बेग की पत्नी सीमा बेग की संपत्ति की जब्ती की प्रक्रिया अदालत के आदेश के बाद सोमवार को शुरू हो गई। सूत्रों ने यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे पुलिस की एक टुकड़ी विधायक के आवास पर पहुंची और जब्तीकरण की कार्रवाई शुरू करने के लिए घरेलू सामान की सूची बनाने और उन्हें इकट्ठा करनेकी प्रक्रिया शुरू कर दी।

भदोही सदर सीट से विधायक जाहिद बेग प्रयागराज जेल में बंद हैं जबकि उनके बेटे जायम बेग वाराणसी जेल में हैं। बेग पर अपनी नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने, बाल श्रम कराने और बाल तस्करी से संबंधित आरोप हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले में आरोपी सीमा बेग गिरफ्तारी से बच रही है और बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद एमपी-एमएलए (सांसद-विधायक) अदालत में पेश नहीं हुई। अधिकारी ने बताया, “सीमा बेग पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 84 (किसी व्यक्ति के फरार होने की घोषणा) के तहत जारी नोटिस की अनदेखी करने के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 209 (बीएनएसएस की धारा 84 के तहत उद्घोषणा के जवाब में गैरहाजिर रहना) के तहत नया मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया, “इसके बाद न्यायाधीश साधना गिरि की अदालत ने संपत्ति कुर्क करने के लिए बीएनएसएस की धारा 85 (किसी व्यक्ति के फरार होने की घोषणा) के तहत जब्ती की कार्रवाई का आदेश दिया।” न्यायालय के निर्देशानुसार नगर कोतवाली निरीक्षक अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने सोमवार अपराह्न जाहिद बेग के मलिकाना मोहल्ला स्थित आवास पर टीम के साथ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों के अनुसार जब्ती की कार्रवाई रात में पूरी हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static