UP में 22 PPS अफसरों का हुआ प्रमोशन, बनाए गए IPS; देखें पूरी लिस्ट

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 12:44 PM (IST)

UP Police Promotion: उत्तर प्रदेश में प्रांतीय पुलिस सर्विस (PPS) के 22 अधिकारियों का प्रमोशन हो गया है। यह अफसर प्रमोट होकर आईपीएस बन गए हैं। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने पदोन्नति का आदेश जारी किया था। सभी अधिकारियों को उनकी वर्तमान तैनाती स्थलों पर ही पदोन्नत किया गया है। इनमें कई पति-पत्नी भी शामिल है।

इन अधिकारियों को किया प्रमोट
जानकारी के मुताबिक, जिन अफसरों का प्रमोशन हुआ है। उनमें बजरंगबली, दिनेश यादव, समीर सौरभ, मोहम्मद इरफान अंसारी, अजय प्रताप, नेपाल सिंह, कमलेश बहादुर, राकेश कुमार सिंह, लाल भरत कुमार पाल, रश्मि रानी, अनिल कुमार यादव, लक्ष्मी निवास मिश्रा, राजेश कुमार, चिरंजीव नाथ सिन्हा, विश्वजीत श्रीवास्तव, मनोज कुमार अवस्थी, अमृता मिश्रा, रोहित मिश्रा, शिवराम यादव, अशोक कुमार, दीपेंद्र नाथ चौधरी और मायाराम का नाम शामिल है। इन अधिकारियों को आईपीएस बनाया गया है।
PunjabKesari

इन पति-पत्नी को भी बनाया IPS
लिस्ट के मुताबिक, चिरंजीव नाथ सिन्हा और रश्मि को भी आईपीएस बनाया गया है। यह दोनों अधिकारी पति-पत्नी है। जो एक साथ प्रमोट होकर आईपीएस अधिकारी बने हैं। 

यह भी पढ़ेंः महाकुंभ 2025: संगम की ओर जाने वाली सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य जोरों पर, 30 नवंबर तक होगा पूरा
दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ-2025 के लिए 30 नवंबर तक संगम की ओर जाने वाली सड़कें भरपूर चौड़ी होंगी। अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि महाकुंभ 2025 में लगभग 40 करोड़ लोगों के प्रयागराज आने का अनुमान है, जो कि पिछले कुंभ मेले की तुलना में ढेड़ से दो गुना है। सड़कों का चौड़ीकरण भी उसी अनुपात में किया जा रहा है। महाकुंभ में प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं का मुख्य गंतव्य स्थल त्रिवेणी संगम है। महाकुंभ 2025 का सफल आयोजन मुख्यमंत्री योगी की प्राथमिकता है। ऐसे में प्रदेश सरकार इसके आयोजन को दिव्य और भव्य बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रख रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static